छत्तीसगढ़अपराध

रायपुर में युवती – युवकों का ड्रग्स लेते वीडियो वायरल, HM बोले जांच कर कार्रवाई करेंगे

रायपुर। राजधानी रायपुर में सूखे नशे (ड्रग्स) का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सामने आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। ड्रग्स लेते हुए युवकों और एक युवती का वीडियो सामने आया है, जिसने नशे के नेटवर्क की भयावह तस्वीर उजागर कर दी है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो अमलीडीह कॉलोनी इलाके के एक फ्लैट का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सामने नोट रखकर युवती समेत कई लोग ड्रग्स की लाइन खींचते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद राजधानी में नशे के बढ़ते चलन को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

हालांकि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार, अब तक सूखे नशे से जुड़े करीब 79 पैडलर्स को जेल भेजा जा चुका है, बावजूद इसके ड्रग्स का कारोबार चोरी-छिपे जारी है। बताया जा रहा है कि पर्सनल ग्राहकों को टारगेट कर ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है, ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके।

शहर के कुछ रिहायशी इलाकों और फ्लैट्स को नशे का सुरक्षित ठिकाना बनाया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वीडियो कब का है और इसमें दिख रहे लोग कौन हैं।

राजधानी में ड्रग्स के बढ़ते खतरे ने न सिर्फ कानून-व्यवस्था बल्कि युवाओं के भविष्य पर भी गंभीर चिंता खड़ी कर दी है। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए अभियान और तेज किया जाएगा।

गृहमंत्री विजय शर्मा बोले कार्यवाही करेंगे

रायपुर में युवक-युवती के ड्रग्स लेते हुए वायरल वीडियो को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करवाकर कार्यवाही करेंगे। राज्य सरकार नशे के खिलाफ लगातार और सख्त कार्रवाई कर रही है।

गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि ड्रग्स का कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि नशे के धंधे में लिप्त आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ उनकी संपत्तियां भी अटैच की जा रही हैं।

विजय शर्मा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, बल्कि नशे के पूरे नेटवर्क को जड़ से खत्म करना है। पुलिस और एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाए।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button