मोतीलाल देवांगन की पहल पर आगे आए मंत्री गुरु खुशवंत, पीड़ित परिवार को नौकरी-मुआवज़े की मांग

मंत्री ने CM साय को पत्र लिखकर की मांग
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के ग्राम करही निवासी स्वर्गीय रामनारायण बघेल की केरल राज्य में निर्मम हत्या के बाद उनके परिजनों को नौकरी एवं आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग उठी है। इस मामले में सबसे पहले जांजगीर-चांपा के पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने 24 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र प्रेषित कर पीड़ित परिवार को नौकरी एवं आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की पहल की थी। अब इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर संवेदनशील हस्तक्षेप का अनुरोध किया है।
मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने पत्र में उल्लेख किया है कि 17 दिसंबर 2025 को केरल राज्य में घटित इस दुखद और हृदयविदारक घटना में रामनारायण बघेल की हत्या हो गई। इस घटना से उनका परिवार गहरे सदमे में है और आजीविका का एकमात्र सहारा छिन जाने के कारण परिवार गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।
पत्र में बताया गया है कि स्वर्गीय रामनारायण बघेल अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके निधन के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है और जीवन-यापन में भारी कठिनाइयाँ उत्पन्न हो गई हैं। इस विषय में पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन जांजगीर-चांपा द्वारा भी पत्राचार करते हुए पीड़ित परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी तथा ₹25 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने का आग्रह किया गया है।
मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि मानवीय आधार पर पीड़ित परिवार के एक सदस्य को रोजगार तथा आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की जाए, ताकि परिवार को इस असहनीय पीड़ा से उबरने में सहायता मिल सके।





