छत्तीसगढ़देश

देवांगन समाज बेंगलुरु के 100 वर्ष पूर्ण, डिप्टी CM डी.के. शिवकुमार का चरखा – गमछा से हुआ सम्मान

बेंगलुरु। देवांगन समाज बेंगलुरु के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित भव्य शताब्दी समारोह में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार का पारंपरिक और सांस्कृतिक सम्मान किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने उपमुख्यमंत्री शिवकुमार को चर्खा और गमछा भेंट कर सम्मानित किया।

समारोह में देवांगन समाज की एक सदी की सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक यात्रा को स्मरण किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों, युवा प्रतिनिधियों, महिला मंडल तथा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने अपने संबोधन में देवांगन समाज के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि समाज ने परंपरा, परिश्रम और संगठन के बल पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने समाज के विकास और एकता को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने कहा कि यह सम्मान देवांगन समाज की गौरवशाली विरासत और आत्मसम्मान का प्रतीक है। शताब्दी समारोह ने समाज के इतिहास के साथ-साथ भविष्य की दिशा को भी रेखांकित किया।कार्यक्रम सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, सामाजिक संवाद और स्मृति-चिन्ह भेंट के साथ गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button