
एकता परेड-2025 में छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन
रायपुर। राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को गुजरात के एकता नगर में आयोजित होने वाली “एकता परेड-2025” में छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन हुआ है। यह राज्य की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और विकास यात्रा को राष्ट्रीय पटल पर प्रस्तुत करने का गौरवपूर्ण अवसर है।
यह झांकी बस्तर की बदलती कहानी को सामने लाएगी। जहाँ कभी संघर्ष और चुनौतियों की गूंज थी, वहीं आज विकास, विश्वास और समृद्धि के स्वर गूंज रहे हैं। इसमें जनजातीय अस्मिता, लोक-संस्कृति, ढोकरा कला, आदिवासी नृत्य और आधुनिक प्रगति का संगम दिखाया जाएगा, जो “नए बस्तर” की जीवंत झलक पेश करेगा। पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस भव्य आयोजन में उपस्थित रहेंगे और छत्तीसगढ़ की झांकी का अवलोकन करेंगे।
यह उपलब्धि “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प में छत्तीसगढ़ की सशक्त भूमिका को रेखांकित करती है। मुख्यमंत्री ने इस चयन पर राज्य की जनता और जनसम्पर्क विभाग की टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि “आप सबके प्रयासों ने छत्तीसगढ़ की एकता, विकास और सांस्कृतिक गौरव को राष्ट्रीय मंच पर नई ऊँचाई दी है।



