पार्वती नगर में बच्चा चोरी के शक में महिला को भीड़ ने पीटा, मारपीट का वीडियो वायरल

रायपुर। राजधानी रायपुर के पार्वती नगर इलाके में बच्चा चोरी के शक से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला पर बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए स्थानीय रहवासियों ने उसे पकड़ लिया और सरेआम बेदम मारपीट कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कॉलोनी में अचानक यह अफवाह फैली कि एक महिला बच्चों को बहला-फुसलाकर ले जाने की कोशिश कर रही है। अफवाह फैलते ही गुस्साए लोग इकट्ठा हो गए और बिना किसी पुष्टि के महिला को घेर लिया। देखते ही देखते मामला हिंसा में बदल गया और भीड़ ने महिला के साथ हाथापाई शुरू कर दी।
वीडियो में दिखी भीड़ की हिंसा: वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह महिला को चारों ओर से घेरकर पीटा जा रहा है। कुछ लोग बीच-बचाव की कोशिश करते नजर आते हैं, लेकिन भीड़ का गुस्सा काबू में नहीं आ सका। वीडियो सामने आने के बाद यह मामला और संवेदनशील हो गया है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने महिला को भीड़ से छुड़ाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। फिलहाल महिला से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बच्चा चोरी का आरोप सही था या महज अफवाह।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में बच्चा चोरी की पुष्टि नहीं हुई है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है और वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।




