
चिन्नास्वामी स्टेडियम हादसे के बाद बड़ा फैसला, विराट कोहली की टीम नए विकल्पों पर विचार में
रायपुर। आईपीएल 2026 को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) एक बड़े बदलाव की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम ने आगामी सीज़न में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम को होमग्राउंड नहीं बनाने का फैसला किया है। इसके पीछे पिछले वर्ष स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ और जानलेवा हादसे को प्रमुख वजह बताया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, RCB प्रबंधन और सीनियर खिलाड़ियों ने होम वेन्यू के लिए रायपुर और इंदौर को शॉर्टलिस्ट किया है, जिनमें रायपुर को प्राथमिक विकल्प माना जा रहा है। संभावना है कि टीम अपने अधिकांश घरेलू मुकाबले रायपुर में खेले, जबकि कुछ मैच इंदौर में आयोजित किए जा सकते हैं।
दो होम वेन्यू मॉडल पर भी विचार
सूत्रों के मुताबिक, RCB आईपीएल 2026 में दो होम वेन्यू मॉडल अपनाने पर भी विचार कर रही है। इसका मतलब यह होगा कि टीम अपने घरेलू मैचों को रायपुर और इंदौर के बीच विभाजित कर सकती है। दोनों शहरों के स्टेडियम, दर्शक क्षमता और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सकारात्मक रिपोर्ट सामने आई है।
चिन्नास्वामी हादसे के बाद बढ़ी चिंताएं
बताया जा रहा है कि एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ की घटना के बाद सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए थे। इस घटना का असर टीम के खिलाड़ियों पर भी पड़ा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, RCB के कई सीनियर खिलाड़ी, जिनमें विराट कोहली भी शामिल हैं, दोबारा उसी मैदान पर खेलने को लेकर सहज महसूस नहीं कर रहे हैं।
आधिकारिक घोषणा का इंतजार
फिलहाल इस पूरे मामले में न तो RCB प्रबंधन और न ही विराट कोहली की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है। हालांकि माना जा रहा है कि सभी सीनियर खिलाड़ियों की सहमति से यह फैसला लिया गया है और जल्द ही आईपीएल प्रबंधन को औपचारिक रूप से अवगत कराया जा सकता है।
अगर यह फैसला अंतिम रूप लेता है, तो रायपुर पहली बार RCB का प्रमुख होमग्राउंड बन सकता है, जिससे छत्तीसगढ़ में क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर साबित होगा।




