छत्तीसगढ़राजनीति

अश्लील डांस मामले पर सियासी बवाल, बीजेपी–कांग्रेस में तीखी बयानबाज़ी

रायपुर/गरियाबंद/सूरजपुर। गरियाबंद और सूरजपुर में सामने आए अश्लील डांस वीडियो को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इस मामले पर बीजेपी सांसद संतोष पांडे ने कड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और जहां भी ऐसी घटनाएं होती हैं, वहां कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है।

सांसद पांडेय ने कहा कि मामले में एसडीएम को हटा दिया गया है और दोषी पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन अटैच किया गया है, जो यह दर्शाता है कि सरकार कार्रवाई से पीछे नहीं हटती।

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि बलौदाबाजार और सूरजपुर की घटनाओं में कांग्रेस का हाथ रहा है। सांसद ने कहा, “अगर इस घटना की गहराई में जाएंगे तो सब कुछ सामने आ जाएगा। पूरे प्रदेश में कांग्रेस की गतिविधियां ठीक नहीं हैं।

विकास उपाध्याय का पलटवार

गरियाबंद के गांव में हुए अश्लील डांस कार्यक्रम को लेकर विवाद पर विकास उपाध्याय ने सरकार पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “राम के ननिहाल में अश्लील लाल डांस परोसने का काम भाजपा की सरकार में हुआ है।”

विकास उपाध्याय ने स्पष्ट किया कि केवल एसडीएम और कुछ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर देने से जिम्मेदारी तय नहीं हो जाती।कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया कि “जब सरकार भाजपा की है और आयोजन की अनुमति प्रशासन ने दी है, तो इसमें कांग्रेस का हाथ कैसे हो गया?”

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button