छत्तीसगढ़

ElephantAttack Korba: गांव में घुसा दंतैल हाथी, तीन घंटे तक मचाया उत्पात,दहशत में लोग

कोरबा – छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मानव-हाथी संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार की रात ग्राम पंचायत पसान के बस्ती इलाके में एक दंतैल हाथी के घुसने से अफरा-तफरी मच गई। अचानक बस्ती में दाखिल हुए इस हाथी ने ग्रामीणों के बीच दहशत फैला दी और कई घरों, दुकानों, वाहनों को नुकसान पहुंचाया। लोग अपनी जान बचाने के लिए छतों पर चढ़ने और सुरक्षित जगह भागने को मजबूर हो गए।

ग्रामीणों ने दौड़ लगाई, हाथी ने मचाई तबाही

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दंतैल हाथी जैसे ही बस्ती के बीचोंबीच पहुंचा, वहां मौजूद लोग घबराकर भागने लगे। लेकिन कुछ ग्रामीण डर के बजाय उत्सुकता में वीडियो बनाने और सेल्फी खींचने लगे। इस दौरान हाथी दहाड़ते हुए दौड़ा और कई लोग उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचे।

गुस्से में हाथी ने घरों की दीवारें गिरा दीं, लोहे की शटर तोड़ दीं और दुकान-मकान को भारी नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा हाथी ने खड़ी मोटरसाइकिल और कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। बस्ती में करीब तीन घंटे तक हाथी का आतंक बना रहा।

छतों पर चढ़कर बचाई जान

हाथी की धमक और दहाड़ सुनकर गांव वालों में दहशत फैल गई। लोग अपने बच्चों और परिवार के साथ घरों की छतों पर चढ़ गए ताकि किसी तरह अपनी जान बचा सकें। हालांकि, कुछ लोग बेवजह मौके पर रुककर मोबाइल से घटना कैद करने की कोशिश करते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि यह लापरवाही बड़ी घटना को जन्म दे सकती थी।

वन विभाग की टीम ने खदेड़ा

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पसान के डिप्टी रेंजर ईश्वर दास मानिकपुरी ने बताया कि शनिवार की रात दंतैल हाथी जंगल से भटककर बस्ती में घुस आया था। टीम ने मशाल और ड्रम की आवाज से हाथी को धीरे-धीरे जंगल की ओर खदेड़ दिया।मानिकपुरी ने ग्रामीणों से अपील की कि ऐसे हालात में डरकर इधर-उधर भागने के बजाय सुरक्षित जगह पर जाएं और किसी भी तरह से हाथी के करीब जाने या उसे उकसाने की कोशिश न करें।लगातार बढ़ रही मानव-हाथी टकराव की घटनाएंकोरबा और आसपास के इलाकों में हाथियों का विचरण लगातार बढ़ रहा है। आए दिन ग्रामीण इलाकों में हाथियों के घुसने और तबाही मचाने की खबरें सामने आ रही हैं। वन विभाग के अनुसार, जंगलों में भोजन और पानी की कमी के कारण हाथी गांवों का रुख कर रहे हैं। ऐसे में मानव-हाथी संघर्ष की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन से समाधान की मांगपसान बस्ती के लोगों का कहना है कि हाथियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। ग्रामीण रात को चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। लोगों ने प्रशासन और वन विभाग से स्थायी समाधान की मांग की है ताकि इंसानों और हाथियों के बीच इस तरह का टकराव कम हो सके।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button