
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नक्सलवाद और माओवादी आतंक को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में देश के हर बड़े राज्य में माओवादी आतंक फैला हुआ था, लेकिन कांग्रेस उसे छिपाने में लगी रही।
राहुल गांधी का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा — मैं बहुत जिम्मेदारी से बोलता हूं… जो माथे पर संविधान लेकर नाचते हैं, वो आज भी माओवादियों की रक्षा में दिन-रात लगे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत पहले जैसा नहीं रहा। अब भारत आतंकी हमलों के बाद चुप नहीं रहता। अब भारत सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर करके जवाब देता है।उन्होंने कहा — भारत न रुकने वाला है, न थमने वाला है।
बस्तर का जिक्र —जहां माओवाद का डर था, वहां अब दिवाली की रौनक
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र का उल्लेख करते हुए कहा — पहले बस्तर में लोग माओवादी आतंक के साए में जीते थे, आज वहां के युवा बस्तर ओलंपिक का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि माओवादी से मुक्त क्षेत्रों में अब दिवाली की रौनक अलग होगी। इन इलाकों ने 50 सालों में दिवाली नहीं देखी होगी।




