बिलासपुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, सड़क ठेकेदार बी.आर. गोयल के ठिकानों पर आईटी रेड, टोल प्लाजा पर जांच जारी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क ठेकेदार बी.आर. गोयल से जुड़े ठिकानों पर छापा मारा है। कार्रवाई के तहत आयकर विभाग की टीम पाराघाट टोल प्लाजा पहुंची, जहां टोल कार्यालय में दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम तीन वाहनों में टोल प्लाजा पहुंची और मौके पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की। टोल संचालन से जुड़े रिकॉर्ड, लेन-देन से संबंधित फाइलें और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
दस्तावेजों की गहन पड़ताल
आईटी अधिकारियों द्वारा टोल ऑफिस में मौजूदवित्तीय रिकॉर्ड,भुगतान और संग्रह से जुड़े कागजात, कर्मचारियों की भूमिका और जिम्मेदारियों को लेकर विस्तार से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय रखी गई है और किसी को भी परिसर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
कई शहरों में एकसाथ छापेमारी
यह कार्रवाई केवल बिलासपुर तक सीमित नहीं है। आयकर विभाग ने इंदौर और बिलासपुर सहित अन्य ठिकानों पर भी एकसाथ छापेमारी की है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई सड़क निर्माण और टोल कलेक्शन से जुड़े वित्तीय लेन-देन की जांच के तहत की जा रही है।अधिकारियों की ओर से फिलहाल आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन जांच के दायरे में बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।



