बस्तर ओलंपिक में अब तक 3 लाख से ज्यादा पंजीयन – खेल मंत्री अरुण साव ने कहा, बस्तर इतिहास रचने वाला है

रायपुर। बस्तर ओलंपिक 2025 को लेकर प्रदेशभर में उत्साह चरम पर है। अब तक 3 लाख से अधिक लोगों ने पंजीयन कराकर इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। राज्य के खेल मंत्री अरुण साव ने बताया कि बस्तर ओलंपिक के लिए पंजीयन प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी।
पिछले वर्ष जहां डेढ़ लाख से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया था, वहीं इस बार यह संख्या दोगुनी से भी अधिक हो गई है। इस रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी से साफ है कि बस्तर के युवाओं में पारंपरिक खेलों और खेल भावना को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
खेल मंत्री अरुण साव ने कहा
बस्तर ओलंपिक अब सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि जनभागीदारी और खेल संस्कृति का उत्सव बन चुका है। बस्तर इतिहास रचने वाला है। प्रदेश के कोने-कोने से लोग इसमें शामिल हो रहे हैं। युवाओं में जोश और उमंग है और यही ऊर्जा बस्तर को नई पहचान दिलाएगी।
राज्य सरकार पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने और ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध है। बस्तर ओलंपिक इसी दिशा में एक बड़ा कदम है। इस आयोजन के ज़रिए न सिर्फ खेल को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि सामाजिक एकता और क्षेत्रीय पहचान को भी मजबूती मिलेगी। बस्तर ओलंपिक की सफलता को देखते हुए सरकार ने सरगुजा ओलंपिक शुरू करने का निर्णय लिया है।



