
रायपुर – राजधानी में अब ठग साधु का भेष धरकर लोगों को हिप्नोटाइज कर पैसे ऐंठ रहे हैं। ताजा मामला खम्हारडीह इलाके के सुधा सूरज फर्टिलिटी केयर का है। सोमवार दोपहर 3 बजे साधु के वेश में आए दो ठग महिला डॉक्टर से इलाज के बहाने बातचीत करने लगे। बातचीत के दौरान एक ठग ने डॉक्टर को हिप्नोटाइज कर दिया और उनके मोबाइल से UPI ट्रांजैक्शन के जरिए 9 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। साधु और उसका एक साथी क्लीनिक में लगे CCTV फुटेज में कैद हो गए है। पीड़िता ने पुलिस में FIR दर्ज कराई है,जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इस वारदात ने राजधानीवासियों को सचेत कर दिया है। अब तक ऑनलाइन फ्रॉड और फोन कॉल स्कैम आम थे, लेकिन अब ठग साधु या बाबा बनकर सीधे लोगों से मिल रहे हैं। वे हिप्नोटाइज करने जैसे हथकंडे अपनाकर पैसे उड़ा रहे हैं।
हिप्नोटाइज से ठगी के केस पहले भी हुए
राजनांदगांव (डोंगरगढ़) — मई 2024“साईं भक्त/साधु” बनकर आए गिरोह ने महिला को सम्मोहन में लेकर आभूषण ठगे; पुलिस ने महाराष्ट्र (अमरावती) से 4 आरोपी पकड़े, बरामदगी भी।
रायपुर (बूढ़ापारा/सर्राफा टार्गेट) — साधु के भेष में गिरोह ने कारोबारी को चूना लगाया; बाहर के राज्यों में भी इसी स्टाइल से वारदात करने वाले 4 आरोपी पकड़े गए।
रायपुर ग्रामीण क्षेत्र में — जुलाई 2024“घर में गड़ा धन निकालने” का झांसा; साधु-वेश में आरोपी ने ₹11.19 लाख की ठगी की; पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।



