नितिन नबीन बनेंगे भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ के नेताओं को मिलेगा लाभ : अजय चंद्राकर

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन को लेकर अजय चंद्राकर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नितिन नबीन के भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने रहे है। अजय चंद्राकर के अनुसार नितिन नबीन की टीम में छत्तीसगढ़ के नेताओं को विशेष लाभ मिलेगा, क्योंकि वे राज्य के नेतृत्व और कार्यक्षमता से भली-भांति परिचित हैं।
उन्होंने कहा कि नितिन नबीन छत्तीसगढ़ के नेताओं की क्षमता, संगठनात्मक मजबूती और राजनीतिक समझ को जानते हैं, जिससे आने वाले समय में राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रतिनिधित्व मिल सकता है।
‘G राम G’ को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला‘
G राम G को लेकर कांग्रेस की आपत्ति पर पलटवार करते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को आखिर आपत्ति किस बात पर है, इस पर वह बिंदुवार बहस कर ले। उन्होंने कहा, “अगर सरकार से बहस नहीं कर सकते तो मुझसे कर लें। कांग्रेस के फिजूल आरोपों का जवाब देने के लिए हम बाध्य नहीं हैं।”उन्होंने यह भी कहा कि मनरेगा के विधेयक में राज्यों को नाम जोड़ने का अधिकार दिया गया था। पहले इसे छत्तीसगढ़ रोजगार गारंटी योजना कहा गया, बाद में कांग्रेस की आपत्ति के बाद इसमें महात्मा गांधी का नाम जोड़ा गया।
अजय चंद्राकर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को छत्तीसगढ़ से नफरत है और जो लोग राज्य के नाम से घृणा करते हैं, उनसे क्या चर्चा की जाए।
महिलाओं पर अपराध के बयान पर पलटवार
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव गुंजन सिंह के “छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर अपराध बढ़ रहे हैं” वाले बयान पर अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस खुद को राज्य में जिंदा रखने के लिए ऐसे बयान देती है।उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गुंजन सिंह “बेमौसम बरसात की तरह आईं और कुछ भी बोलकर चली गईं।”साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि निर्भया कांड के लिए कितना फंड आया और उसका क्या उपयोग हुआ, यह भी कांग्रेस को जनता के सामने बताना चाहिए।
आम बजट को लेकर सकारात्मक संकेत
छत्तीसगढ़ के आगामी आम बजट पर अजय चंद्राकर ने कहा कि राज्य के बजट का आकार लगातार बढ़ रहा है और यह करीब 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच रहा है।उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ बदल रहा है, विकास हो रहा है और बजट जनभावना के अनुरूप होगा।”
ED कार्रवाई की अफवाहों पर प्रतिक्रिया
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर चल रही अफवाहों पर अजय चंद्राकर ने कहा कि उनके खिलाफ तरह-तरह की बातें चलाई जा रही हैं।उन्होंने कहा, “मैं राजनीति में और हर तरह से लड़ने में सक्षम हूं। कमर के नीचे वार को युद्ध नहीं कहते, युद्ध आमने-सामने होता है,देखते हैं कौन पहले गोली चलाता है।”
अजय चंद्राकर ने स्पष्ट किया कि भाजपा संगठन मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है और नितिन नबीन के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय राजनीति में नई पहचान और अवसर मिलेंगे।




