छत्तीसगढ़अपराध

रायपुर में नक्सली पति-पत्नी गिरफ्तार, इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस ने दबोचा

रायपुर – राजधानी रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहरी नेटवर्क से जुड़े नक्सली दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा इलाके में किराए के मकान में छिपकर रह रहे इन आरोपियों को इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर दबोचा गया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दंपत्ति की पहचान जग्गू उर्फ रमेश कुरसम (28) और उसकी पत्नी कमला कुरसम (27) के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और वर्ष 2017-18 से नक्सली संगठन में सक्रिय बताए जा रहे हैं।

फर्जी आधार कार्ड से किराए पर लिया मकान

आरोपियों ने चंगोराभाठा में एक माह पहले ही मकान किराए पर लिया था। इस दौरान मकान मालिक को फर्जी आधार कार्ड दिखाया गया। इलाज का बहाना बनाकर उन्होंने मकान में शिफ्ट होने की बात कही थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि रमेश कुरसम रायपुर के अलग-अलग इलाकों में पिछले 5-6 सालों से रह रहा था और कई बड़े अफसरों के घरों में ड्राइवर व गार्ड की नौकरी भी कर चुका है।

पुलिस की घेराबंदी और गिरफ्तारी

सूचना मिलते ही डीडी नगर पुलिस ने मकान की घेराबंदी कर दबिश दी। पहले तो पति-पत्नी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते रहे, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उनका नक्सली कनेक्शन उजागर हो गया। तलाशी के दौरान मकान से कई अहम दस्तावेज, मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।

फिलहाल रमेश कुरसम को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि कमला कुरसम को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का मानना है कि जब्त सामान से इनके शहरी नेटवर्क और नक्सली संगठन को भेजी जाने वाली सूचनाओं का खुलासा होगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button