
रायपुर। कृषि क्षेत्र में प्रभावी नीतियों और किसानों के हित में किए गए ठोस प्रयासों के चलते छत्तीसगढ़ ने एक और राष्ट्रीय उपलब्धि अपने नाम कर ली है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के उत्कृष्ट और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उद्यानिकी एवं कृषि विभाग को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह प्रतिष्ठित सम्मान बेंगलुरु (कर्नाटक) में 18–19 जनवरी 2026 को आयोजित 13वें नेशनल रिव्यू कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में देशभर के राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी, नीति-निर्माता और कृषि विशेषज्ञ शामिल हुए। छत्तीसगढ़ की ओर से उद्यानिकी विभाग के प्रभारी संयुक्त संचालक नीरज शाहा ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
राज्य सरकार की ओर से इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री ने उद्यानिकी और कृषि विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान किसान-केन्द्रित नीतियों, समयबद्ध क्रियान्वयन और पारदर्शी प्रशासन का परिणाम है। फसल बीमा योजनाओं के तहत किसानों को जोखिम से सुरक्षा, त्वरित दावा निपटान और व्यापक कवरेज सुनिश्चित करने में छत्तीसगढ़ ने उल्लेखनीय प्रगति की है।सम्मेलन में प्रस्तुत आंकड़ों और मूल्यांकन के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि छत्तीसगढ़ ने योजनाओं के प्रचार-प्रसार, डिजिटल पंजीकरण, मौसम आधारित जोखिम आकलन और किसानों तक लाभ पहुंचाने में अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। इसका सीधा लाभ राज्य के लाखों किसानों को मिला है, जिससे उनकी आर्थिक सुरक्षा मजबूत हुई है।
राज्य सरकार ने भरोसा जताया कि आने वाले समय में भी किसानों के हित में नवाचार, तकनीक-आधारित समाधान और प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से कृषि क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जाएगा। यह पुरस्कार न केवल विभागों की कार्यकुशलता का प्रमाण है, बल्कि छत्तीसगढ़ के किसानों के आत्मविश्वास को भी मजबूती प्रदान करता है।



