छत्तीसगढ़

युवाओं को शिक्षा-कौशल से जोड़ने का संकल्प:गुरु खुशवंत

नवा रायपुर – छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद आज मंत्री गुरू खुशवंत साहेब ने महानदी भवन, मंत्रालय पहुंचकर अपने कार्यभार का औपचारिक शुभारंभ किया। मंत्रालय में प्रवेश से पहले उन्होंने परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी का स्मरण किया और गुरुगद्दी की पूजा-अर्चना की। मंत्री ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा के आदर्शों को स्मरण करते हुए वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।

जनसेवा को सर्वोपरि रखने का संकल्प

मंत्री खुशवंत साहेब ने कहा कि वे कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास और जनसेवा को प्राथमिकता देंगे। सरकार की योजनाओं को ईमानदारी और निष्ठा के साथ धरातल तक पहुँचाने का उनका संकल्प है।

युवा और समाज उत्थान पर फोकस

मंत्री ने अपने संदेश में कहा कि प्रदेश के युवाओं को शिक्षा, कौशल और रोजगार से जोड़ते हुए उन्हें सशक्त बनाना मेरा ध्येय है। इसके साथ ही समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करूंगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button