कोनी–मोपका फोरलेन बायपास को मिली मंजूरी, PWD को 80 करोड़ रुपये की शासकीय स्वीकृति, 13.40 किमी लंबी सड़क बनेगी

बिलासपुर। जिले के शहरवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। कोनी–मोपका फोरलेन बायपास के निर्माण को राज्य सरकार से शासकीय स्वीकृति मिल गई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) को 80 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की गई है।
13.40 किमी लंबा होगा फोरलेन बायपास
स्वीकृत परियोजना के तहत 13.40 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह बायपास शहर के यातायात दबाव को कम करने के साथ-साथ कोनी, मोपका और आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा।
बजट 2025–26 में शामिल: यह परियोजना वर्ष 2025–2026 के राज्य बजट में शामिल की गई है, जिससे इसके शीघ्र क्रियान्वयन का रास्ता साफ हो गया है। प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने की संभावना है।
वर्तमान में कोनी–मोपका मार्ग की हालत बेहद खराब है। बड़े-बड़े गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फोरलेन बायपास के निर्माण से यात्रा सुगम, सुरक्षित और तेज होगी।विकास को मिलेगा नया आयामइस परियोजना से न केवल यातायात व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास, व्यापार और आवागमन को भी नया आयाम मिलेगा। स्थानीय लोगों ने फैसले का स्वागत करते हुए इसे बिलासपुर के बुनियादी ढांचे के लिए अहम कदम बताया है।



