
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार को दो ऑटो चालकों के बीच सवारी बैठाने को लेकर जमकर मारपीट हो गई। मामला सीपत मुख्य मार्ग का है, जहाँ देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और सड़क पर ही लात-घूंसे और डंडों से हमला करने लगे।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मारपीट का यह पूरा घटनाक्रम राहगीरों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह दोनों ऑटो चालक एक-दूसरे पर बुरी तरह टूट पड़े और आसपास खड़े लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की।
सरकंडा थाना क्षेत्र का मामला
यह घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने कहा है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। संबंधित चालकों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना पर लोगों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि “ऑटो चालकों की गुंडई यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है।”




