छत्तीसगढ़तकनीकी

छत्तीसगढ़ में SET परीक्षा नियमित कराने की मांग, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

रायपुर – छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में SET (State Eligibility Test) परीक्षा को नियमित कराने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। भाजपा सांसद और वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा को पत्र लिखकर आगामी भर्ती से पहले SET परीक्षा आयोजित करने का आग्रह किया है।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने पत्र में कहा कि NET परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर हर छह माह में नियमित रूप से आयोजित होती है, जबकि छत्तीसगढ़ में SET परीक्षा अब तक मात्र 6 बार (2006, 2013, 2017, 2018, 2019 और 2023) आयोजित हुई है। इस अनियमितता के कारण राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं को न्याय नहीं मिल पा रहा है और वे NET पात्र अभ्यर्थियों की तुलना में पिछड़ जाते हैं।

700 शिक्षकों की भर्ती से पहले जरूरी SET परीक्षा

वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग में लगभग 700 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रस्तावित है। सांसद अग्रवाल का कहना है कि यदि भर्ती से पहले SET परीक्षा आयोजित की जाती है तो इससे छत्तीसगढ़ के स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता और समान अवसर मिलेंगे। उन्होंने लिखा “छत्तीसगढ़ के युवाओं को न्याय और समान अवसर देने के लिए राज्य में SET परीक्षा को नियमित रूप से आयोजित किया जाना चाहिए। इससे विभाग को भी योग्य और प्रतिभावान उम्मीदवार मिल सकेंगे।”

स्थानीय अभ्यर्थियों के साथ अन्याय

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि लंबे समय से SET परीक्षा के अनियमित आयोजन के कारण छत्तीसगढ़ के युवा नुकसान उठा रहे हैं। रिक्त पदों पर योग्य स्थानीय अभ्यर्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिल पाता। सांसद अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा से आग्रह किया है कि आगामी भर्ती प्रक्रिया से पहले ही SET परीक्षा आयोजित की जाए, ताकि प्रदेश के अभ्यर्थी लाभान्वित हो सकें।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button