CG IPS PROMOTION: छत्तीसगढ़ में आईपीएस अफसरों का बड़ा प्रमोशन, डेढ़ दर्जन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए डेढ़ दर्जन आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन आदेश जारी कर दिए हैं। इस आदेश के साथ ही कई वरिष्ठ अधिकारियों को उच्च पदों पर पदोन्नत कर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
आईजी से एडीजी पद पर प्रमोशन
राज्य कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आनंद छाबड़ा को आईजी से एडीजी के पद पर पदोन्नत किया गया है।
🔹 चार आईपीएस अधिकारी बने आईजी
इसके अलावा निम्न आईपीएस अधिकारियों को इंस्पेक्टर जनरल (IG) के पद पर प्रमोट किया गया है—
प्रशांत अग्रवाल
मिलना कुर्रे
नीथू कमल
डी श्रवण
🔹 आठ अधिकारियों को बनाया गया डीआईजी वहीं, आठ आईपीएस अधिकारियों को डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) के पद पर पदोन्नत किया गया है।
इनमें प्रमुख नाम शामिल हैं—रजनेश सिंह,
शशिमोहन सिंह
राजेश अग्रवाल
विजय अग्रवाल(अन्य चार अधिकारियों के नाम भी सूची में शामिल हैं)
🔹 पुलिस प्रशासन को मिलेगी मजबूती
इस प्रमोशन आदेश को राज्य पुलिस प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। वरिष्ठ पदों पर अनुभवी अधिकारियों की नियुक्ति से कानून-व्यवस्था, प्रशासनिक दक्षता और पुलिसिंग सिस्टम को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।






