छत्तीसगढ़

फर्जी EWS प्रमाणपत्र से MBBS में दाखिला, तीन छात्राओं का एडमिशन रद्द

रायपुर – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिले के दौरान फर्जी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) प्रमाणपत्र का इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। जांच में गड़बड़ी साबित होने के बाद तीन छात्राओं का MBBS प्रवेश रद्द कर दिया गया है।जानकारी के मुताबिक,सुहानी सिंह, श्रेयांशी गुप्ता,भव्या मिश्रा के एडमिशन रद्द किए गए है। इन तीनों ने NEET परीक्षा पास करने के बाद EWS कोटे के तहत प्रवेश के लिए दस्तावेज प्रस्तुत किए थे।

जांच में खुलासा:तहसीलदार गरिमा ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया जांच में पाया गया कि छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए EWS प्रमाणपत्र फर्जी हैं। प्रमाणपत्रों पर हस्ताक्षर और सील नकली पाए गए।

कार्रवाई और असर

फर्जी प्रमाणपत्रों से दाखिले का मामला उजागर होने के बाद मेडिकल शिक्षा विभाग और प्रशासन सतर्क हो गया है। अब अन्य प्रवेशों की भी जांच की संभावना जताई जा रही है। शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं न सिर्फ योग्य छात्रों का हक छीनती हैं बल्कि मेडिकल शिक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े करती हैं।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button