
राज्य सरकार आकांक्षा सत्यवंशी को ₹10 लाख की सम्मान राशि देगी
रायपुर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप विजय पर पूरे देशवासियों को नाज है। इस टीम की फिजियो आकांक्षा सत्यवंशी छत्तीसगढ़ की बेटी है। सीएम साय ने आकांक्षा सत्यवंशी के योगदान की सराहना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथैरेपिस्ट एवं स्पोर्ट्स साइंस विशेषज्ञ के रूप में खिलाड़ियों की फिटनेस और रिकवरी में अमूल्य योगदान दिया है।
उन्होंने कहा आकांक्षा ने अपने समर्पण और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से यह सिद्ध किया है कि छत्तीसगढ़ की बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में देश का गौरव बन सकती हैं। राज्य सरकार ने उनके उत्कृष्ट योगदान के सम्मान में ₹10 लाख की सम्मान राशि प्रदान करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आकांक्षा की यह सफलता पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा —यह सफलता मेहनत, निष्ठा और संकल्प का परिणाम है, जिसने राज्य की सभी बेटियों और खिलाड़ियों को नई प्रेरणा दी है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए निरंतर कार्य कर रही है ताकि छत्तीसगढ़ से और भी ऐसी बेटियाँ निकलें जो देश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन करें।



