छत्तीसगढ़

अमित शाह 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे, बस्तर ओलंपिक के समापन में होंगे शामिल; नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा भी करेंगे

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। शाह का यह पखवाड़े में दूसरा दौरा होगा। वे जगदलपुर में आयोजित बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां जिलेभर की प्रतियोगिताओं में चयनित लगभग 3,000 विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे।

बस्तर ओलंपिक का समापन इस बार विशेष रहेगा, क्योंकि कार्यक्रम में करीब 500 नक्सल पीड़ित और पुनर्वासित नक्सली भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनेंगे। शासन का मानना है कि इस पहल से बस्तर में सामाजिक समरसता और मुख्यधारा में लौटने के प्रयासों को मजबूत संदेश मिलेगा।

इसके साथ ही अमित शाह अपने दौरे के दौरान एंटी नक्सल ऑपरेशन की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक भी लेंगे। केंद्रीय गृहमंत्रालय और राज्य सरकार द्वारा नक्सलवाद समाप्त करने के लिए 31 मार्च 2026 की डेडलाइन तय की गई है। ऐसे में शाह की समीक्षा बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। शाह बचे हुए नक्सलियों के खात्मे के लिए प्लानिंग पर चर्चा कर अहम निर्देश देंगे। इसके साथ ही बस्तर के कई गांव नक्सल मुक्त घोषित किए जायेंगे। हाल ही के ऑपरेशंस और नक्सल गतिविधियों की स्थिति पर भी विस्तृत चर्चा होने की संभावना है। अमित शाह का यह दौरा बस्तर में विकास, खेल और सुरक्षा तीनों मोर्चों पर अहम संदेश देने वाला माना जा रहा है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button