
रायपुर – राजधानी में गुरुवार को मैत्री नगर रायपुरा रोड पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो गुटों के बीच खुलेआम गैंगवार छिड़ गया। चश्मदीदों के मुताबिक करीब 20–25 युवक लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। अचानक भड़की हिंसा से सड़क पर अफरा-तफरी फैल गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि झगड़े में एक पक्ष ने विरोधी युवकों को कार से कुचलने की भी कोशिश की। मारपीट के दौरान एक युवक का सिर फट गया जबकि कई अन्य घायल हो गए। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह विवाद पुरानी रंजिश और बदले की नीयत से खड़ा हुआ, जिसे निकालने के लिए युवकों ने सरेआम सड़क को रणभूमि में बदल दिया। घटना की खबर मिलते ही डीडी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर युवक वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दी है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।




