छत्तीसगढ़
गरियाबंद में बड़ा नक्सल ऑपरेशन, 10 नक्सली ढेर,एक करोड़ का इनामी नक्सली भी मारा गया,गृहमंत्री ने की पुष्टि

रायपुर – गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। इस ऑपरेशन में 10 नक्सली ढेर हुए है। मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ रुपए का इनामी नक्सली मोडेम बालकृष्ण भी शामिल है। बालकृष्ण लंबे समय से ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर नक्सली गतिविधियां संचालित कर रहा था। इस ऑपरेशन में STF,कोबरा बटालियन और राज्य पुलिस की टीम शामिल थी।



