रायपुर में डिप्टी सीएम साव पहुंचे बाजार,पूजा सामग्री खरीदी, बच्चों को फुलझड़ी देकर दी शुभकामनाएं

रायपुर। राजधानी रायपुर में दीपावली की रौनक चरम पर है। इसी कड़ी में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रविवार को शासकीय आवास में दीपावली मनाने से पहले टिकरापारा और कालीबाड़ी चौक के लोकल बाजारों में पहुंचकर छोटे व्यापारियों से खरीदारी की। उन्होंने दिये, मूर्तियां और पूजा सामग्री खरीदी और ‘वोकल फॉर लोकल’ का मजबूत संदेश दिया।
कालीबाड़ी चौक पर वर्षों से दीपों की रेहड़ी लगाने वाले छोटे व्यापारियों से डिप्टी सीएम साव ने मुस्कुराते हुए दिये खरीदे और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान वे बाजार में मौजूद नन्हीं बच्चियों से हाथ मिलाते और उन्हें बधाई देते भी नजर आए। बाजार में उनकी मौजूदगी से रौनक और बढ़ गई।
इसके बाद डिप्टी सीएम टिकरापारा के पटाखा बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों और परिवार के लिए पटाखे खरीदे। दुकान में मौजूद बच्चों को फुलझड़ी देकर उन्होंने कहा — वोकल फॉर लोकल सिर्फ नारा नहीं, हमारा कर्तव्य है। छोटे व्यापारियों की दिवाली ही हमारी सच्ची दिवाली है। डिप्टी सीएम साव का सहज और अपनापन भरा अंदाज देख व्यापारी और स्थानीय लोग गदगद हो उठे। कुछ देर के लिए बाजार का माहौल मिनी दिवाली मेले में बदल गया।





