छत्तीसगढ़

DMF घोटाले में EOW-ACB की बड़ी कार्रवाई, 5 जिलों में 12 ठिकानों पर छापा, सियासत भी गरमाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में DMF (जिला खनिज न्यास) घोटाले को लेकर EOW और ACB की संयुक्त टीम ने बुधवार सुबह 5 जिलों के 12 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। कार्रवाई रायपुर, धमतरी, दुर्ग-भिलाई और राजनांदगांव में की जा रही है। रायपुर में वॉल फोर्ट कॉलोनी स्थित अमित कोठारी और अशोक कोठारी के फ्लैट सहित 5 ठिकानों पर छापा पड़ा है।

धमतरी में 1, दुर्ग-भिलाई में 2, और राजनांदगांव में 4 ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। EOW की रेड DMF फंड के उपयोग में गड़बड़ियों और संभावित वित्तीय अनियमितताओं की जांच से जुड़ी बताई जा रही है।

छापे के बाद राजनीति भी गरमा गई है। कार्यवाही पर भाजपा कांग्रेस आमने सामने नजर आ रहे है

एक तारीख को प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, ऐसे में जनता का ध्यान ज्वलंत मुद्दों से भटकाने के लिए ये छापे मारे जा रहे हैं – विकास उपाध्याय,पूर्व विधायक कांग्रेस

छापों पर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा संबंधित जांच एजेंसी अपना काम कर रही है।ऐसी कार्रवाई से भविष्य में भ्रष्टाचारी डरेंगे।

EOW/ACB की यह कार्रवाई प्रदेश में खनन और सप्लाई से जुड़े कारोबारियों में हलचल मचा रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button