DMF घोटाला मामले में कोठारी बंधुओं के घर EOW की रेड,12 अन्य ठिकानों पर भी छापा,जांच जारी

रायपुर। प्रदेश में EOW/ACB की एक साथ बड़ी कार्रवाई जारी है। DMF (जिला खनिज न्यास) घोटाले से जुड़े मामलों में रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव समेत 12 ठिकानों पर रेड की जा रही है।
रायपुर में वॉल फोर्ट कॉलोनी स्थित बिजनेसमैन अमित कोठारी और अशोक कोठारी के फ्लैट पर छापा पड़ा है। दोनों के ठिकानों पर जांच टीमों ने तड़के पहुंचकर तलाशी शुरू की।
सूत्रों के अनुसार कोठारी बंधु खनिज और सप्लाई से जुड़े कारोबार में सक्रिय हैं, और DMF फंड के उपयोग में अनियमितता के एंगल से जांच की जा रही है। दुर्ग में महावीर कॉलोनी स्थित मनीष पारख के घर पर भी छापा पड़ा है। पारख भिलाई में एक डायग्नोस्टिक सेंटर संचालक हैं। वहीं, राजनांदगांव में राधाकृष्ण अग्रवाल, ललित भंसाली, यश नाहटा और रोमिल नाहटा के ठिकानों पर भी दबिश जारी है। EOW की इस संयुक्त कार्रवाई ने खनन और सप्लाई से जुड़े कई नामचीन कारोबारियों में हलचल मचा दी है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।



