रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा शुरू- शहर विकास के 14 प्रस्तावों पर चर्चा, महादेव घाट कॉरिडोर से लेकर रोड चौड़ीकरण तक कई बड़े प्रोजेक्ट शामिल

रायपुर। राजधानी रायपुर में नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में शहर विकास से जुड़े 14 मुख्य विषयों पर चर्चा जारी है। सभा में सबसे अहम प्रस्ताव महादेव घाट को उज्जैन की तर्ज पर विकसित करने का रखा गया है।
इसके तहत करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से “महादेव घाट कॉरिडोर” बनाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा, पचपेड़ी नाका से CSEB चौक तक की सड़क को 37 करोड़ रुपए की लागत से चौड़ा और विकसित करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो रही है।
शहर के 18 प्रमुख चौराहों और रोड जंक्शनों को 100 करोड़ रुपए की लागत से चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए चुना गया है।खम्हारडीह में 25 लाख लीटर क्षमता की नई टंकी के निर्माण का प्रस्ताव भी एजेंडे में शामिल है, जिस पर करीब 23 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।
कामकाजी महिलाओं के लिए भी राहत भरी पहल – भैसथान, नरैया तालाब और पंडरी बस स्टैंड परिसर में तीन वर्किंग वुमन हॉस्टल के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया है। इन परियोजनाओं पर करीब 40 करोड़ रुपए की लागत आएगी।नगर निगम की यह बैठक राजधानी के बुनियादी ढांचे और महिला सुरक्षा-सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।




