
रायपुर। दिल्ली में बम धमाके की जांच तेज है। इस कड़ी में राजधानी रायपुर में आतंकवादी साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। आतंकवाद विरोधी दस्ता (ATS) ने टीकरपारा थाना क्षेत्र से सोशल मीडिया के माध्यम से कट्टरपंथी सामग्री फैलाने वाले आंतकी नेटवर्क के हैंडलर्स को ट्रेस किया है। इस मामले में दो नाबालिग भारतीय लड़कों की संलिप्तता सामने आई है, जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए कट्टरपंथी विचारधारा का प्रसार कर रहे थे।
जांच के दौरान ATS को छत्तीसगढ़ में ISIS का मॉड्यूल खड़ा करने के लिए किशोरों को प्रेरित किए जाने के पुख्ता साक्ष्य भी मिले हैं। सोशल मीडिया पर संचालित यह नेटवर्क युवाओं को उग्र विचारधारा से जोड़ने और उन्हें संगठन के लिए तैयार करने की कोशिश कर रहा था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए ATS ने टिकरापारा थाना में आधिकारिक रूप से अपराध पंजीबद्ध कराया है। दोनों नाबालिगों से पूछताछ की जा रही है और यह भी जांच का विषय है कि इनके पीछे कौन सा बड़ा नेटवर्क काम कर रहा था।




