बीजापुर में बड़ी मुठभेड़, 12 नक्सली ढेर, DRG के 3 जवान शहीद, 2 घायल; भारी मात्रा में हथियार बरामद

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर–दंतेवाड़ा बॉर्डर पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार को बड़ी मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर हो गए हैं, वहीं DRG के 3 जवान वीरगति को प्राप्त हुए और 2 जवान घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
मुठभेड़ क्षेत्र में अभी भी कॉम्बिंग और सर्च ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ में शहीद हुए वीर जवानछत्तीसगढ़ पुलिस के DRG (District Reserve Guard) बीजापुर के तीन जवान देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देते हुए शहीद हुए। प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, आरक्षक दुकारू गोंडे, जवान रमेश सोड़ी शहीद हुए है।
भारी मात्रा में हथियार बरामद
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के शव के साथ भारी संख्या में हथियार बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार SLR राइफलें,INSAS राइफलें,303 राइफलें, गोला-बारूद और अन्य सामग्री बरामद हुई है। इधर शवों की पहचान और नक्सल कमांडरों की मौजूदगी को लेकर जांच जारी है।
ऑपरेशन अभी भी जारी: सूत्रों के मुताबिक इलाके में अतिरिक्त रीइन्फोर्समेंट टीमें भेज दी गई हैं, पूरा क्षेत्र कॉर्डन कर सर्चिंग तेज की गई है। नक्सलियों के छिपे अन्य समूहों की तलाश को लेकर ऑपरेशन लगातार आगे बढ़ रहा है। ऑपरेशन पूर्ण होने के बाद विस्तृत जानकारी जारी की जाएगी।




