
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 12 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर अपनी रणनीति अंतिम रूप देगी। PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दों की कोई कमी नहीं है और कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक सरकार को कठघरे में खड़े करने के लिए तैयार है।
दीपक बैज ने बताया कि बैठक में धान खरीदी व्यवस्था, महंगी बिजली, जमीन की नई गाइडलाइन दरें, लॉ एंड ऑर्डर की बिगड़ती स्थिति, खैरागढ़–तमनार–अमेरा खदान सौंपने का मुद्दा और कांकेर के आदिवासी नेता की संदिग्ध मौत जैसे मुद्दों पर व्यापक रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा इन सभी मामलों पर सड़क की लड़ाई तो हम लड़ ही रहे हैं, अब इन्हें विधानसभा में भी मजबूती से उठाया जाएगा।
SIR पर केदार कश्यप के बयान पर बैज का पलटवार
PCC चीफ दीपक बैज ने मंत्री केदार कश्यप के SIR को लेकर दिए बयान पर तीखा हमला बोला।उन्होंने कहा प्रदेश में कितने घुसपैठिए हैं—क्या सरकार के पास इसका कोई आंकड़ा है? जहां-जहां चुनाव होते हैं, वहीं-वहीं घुसपैठिए पहुंच जाते हैं। बिहार चुनाव में पहुंचे, अब पश्चिम बंगाल में जाएंगे, क्या यह सरकार की आधिकारिक जानकारी है? बैज ने आरोप लगाया कि सरकार बिना आंकड़ों के डर फैलाने की राजनीति कर रही है और मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है।



