छत्तीसगढ़

ननकीराम कंवर की नई चिट्ठी, बोले– समर्थकों के साथ सीएम हाउस के बाहर दूंगा धरना

रायपुर – छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर ने एक बार फिर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखते हुए कोरबा कलेक्टर अजित वसंत को हटाने की मांग दोहराई है। कंवर ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे अपने समर्थकों के साथ 4 अक्टूबर को रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास (सीएम हाउस) के बाहर धरना देंगे। कंवर ने पत्र में लिखा है मेरे द्वारा दिए गए अल्टीमेटम पर सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की जिससे क्षुब्द होकर मैं सीएम हाउस के बाहर अपने समर्थकों के साथ धरना दूंगा। गौरतलब है कि 22 सितंबर को लिखे एक पत्र में कंवर ने कहा था सरकार कलेक्टर को तीन दिनों में नहीं हटाएगी तो वे धरने पर बैठेंगे।

कलेक्टर पर गंभीर आरोप

ननकीराम कंवर ने अपने पहले पत्र में कोरबा कलेक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और उनकी तुलना हिटलर से की थी। कंवर ने आरोप लगाया था कि कलेक्टर का रवैया जनता और जनप्रतिनिधियों के प्रति तानाशाहीपूर्ण है और वे प्रशासनिक सीमाओं से बाहर जाकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कलेक्टर पर DMF गड़बड़ी, एसडीएम कार्यालय से जुड़ा रिश्वत मामला और अन्य आरोप लगे है, बावजूद उन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही। पत्र में ननकीराम कंवर ने आरोप लगाया कि कोरबा कलेक्टर के भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने में सरकार के बड़े अधिकारियों का योगदान होना लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है।

इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा था कि कलेक्टर पर लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी और जांच के बाद ही कार्रवाई संभव होगी। मुख्यमंत्री ने साफ किया था कि बिना तथ्यों की पुष्टि के किसी भी अधिकारी को हटाना उचित नहीं होगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button