
नवापारा, राजिम। छत्तीसगढ़ के नवापारा–राजिम क्षेत्र में बीती रात बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते हुए करीब 1 करोड़ रुपये की चोरी को अंजाम दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और व्यापारियों में भारी रोष देखने को मिल रहा है।
सोना, चांदी और नकदी पर किया हाथ साफ
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चोरों ने दुकान के बेसमेंट के रास्ते भीतर प्रवेश किया और पूरी योजना के साथ वारदात को अंजाम दिया। चोरी में लगभग 90 ग्राम सोना, 40 किलो चांदी और ₹2 लाख नकद शामिल हैं। इतनी बड़ी मात्रा में चांदी की चोरी से यह आशंका भी जताई जा रही है कि वारदात में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं।
सुबह दुकान खोलने पर हुआ खुलासा: घटना का पता तब चला जब ज्वेलरी व्यापारी रोज़ की तरह सुबह दुकान खोलने पहुंचा। दुकान के भीतर सामान बिखरा हुआ और अलमारियां खाली देख व्यापारी स्तब्ध रह गया। इसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई।
व्यापारियों और नगरवासियों में आक्रोश
घटना के बाद नगरवासियों और व्यापारिक संगठनों में भारी आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कमजोर है और रात्रि गश्त प्रभावी नहीं होने के कारण चोरों के हौसले बढ़े हैं। व्यापारियों ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी: पूरा मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।




