छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर: नक्सलियों के खिलाफ कर्रेगुट्टा से बड़ा ऑपरेशन शुरू

करीब 2000 जवान जंगलों में उतरे, चार जिलों के SP कर रहे निगरानी, गृहमंत्री विजय शर्मा भी पहुंच रहे जगदलपुर
बीजापुर। नक्सल प्रभावित दक्षिण बस्तर में एक बार फिर नक्सल मोर्चे पर बड़ा अभियान शुरू हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले में कर्रेगुट्टा से भी बड़ा ऑपरेशन जारी है। इस बार ऑपरेशन का दायरा काफी बड़ा रखा गया है, जिसमें करीब 2000 जवान घने जंगलों में उतरे हैं। बताया जा रहा है कि यह अभियान नक्सलियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने और उनके ठिकानों को ध्वस्त करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, इस महाऑपरेशन की निगरानी चार जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) स्वयं कर रहे हैं। इनमें बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। सुरक्षा बलों में जिला बल, DRG, CRPF, कोबरा और STF की टीमें भी शामिल बताई जा रही हैं। अभियान के तहत संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है और हर मूवमेंट पर ड्रोन और सैटेलाइट निगरानी रखी जा रही है। इस अभियान को लेकर उच्च स्तर पर भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
सूत्र बताते हैं कि राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा अचानक रात में जगदलपुर पहुंच रहे हैं, जहां वे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर ऑपरेशन की समीक्षा करेंगे।
जानकारों का कहना है कि यह अब तक का सबसे व्यापक और योजनाबद्ध नक्सल विरोधी ऑपरेशन है, जो आने वाले दिनों में नक्सली नेटवर्क को और अधिक कमजोर कर सकता है।




