छत्तीसगढ़

बिलासपुर रेल हादसा, फोर्स लीव पर भेजे गए सीनियर DOP एम आलम, विवेक कुमार को मिला प्रभार

बिलासपुर। मेमू–मालगाड़ी रेल हादसे के मामले में रेलवे प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। हादसे की जांच में लापरवाही के संकेत मिलते ही सीनियर DOP एम. आलम को फोर्स लीव पर भेज दिया गया है। रेलवे ने तत्काल प्रभाव से उनके स्थान पर सीनियर TRD अधिकारी विवेक कुमार को प्रभार सौंपा है।

जानकारी के अनुसार एम. आलम ने ही हादसे वाले दिन लोको पायलट की ड्यूटी लगाई थी, जिसके बाद 4 नवंबर को बिलासपुर रेल मंडल के लालखदान स्टेशन के पास मेमू और मालगाड़ी की टक्कर की घटना हुई थी। इस दुर्घटना में 12 रेल यात्रियों की मौत हुई थी, जबकि कई यात्री घायल हो गए थे और ट्रैक पर घंटों आवागमन बाधित रहा था।

हादसे के बाद बनी जांच समिति ने संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारियों की समीक्षा की, जिसके बाद यह प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने तक और भी कार्रवाई संभव है। रेलवे प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त है और भविष्य में ऐसे हादसे न हों, इसके लिए विभागीय समीक्षा तेज कर दी गई है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button