रायपुर-बिलासपुर-दुर्ग में EOW की बड़ी कार्रवाई

शराब कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी, 10 से ज्यादा जगहों पर दबिश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जिले में एक साथ कई शराब कारोबारियों के घर और ठिकानों पर दबिश दी गई है।जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर में शराब कारोबारी अवधेश यादव के घर सहित कई ठिकानों पर छापा मारा गया। इसी तरह बिलासपुर और दुर्ग जिले में भी शराब कारोबार से जुड़े लोगों के यहां कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि EOW की टीम ने प्रदेशभर में करीब 10 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है।यह कार्रवाई कथित शराब घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, जांच टीम डुप्लिकेट होलोग्राम, अवैध शराब बिक्री और शराब कारोबार में गड़बड़ियों की पड़ताल कर रही है। वहीं, छापेमारी में कई अहम दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए जाने की जानकारी सामने आई है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बीते दिनों शराब घोटाले का मामला तूल पकड़ चुका है। इस सिलसिले में पहले भी कुछ अधिकारियों और कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा चुका है। आज की कार्रवाई को इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल, EOW और ACB की टीमें जांच में जुटी हुई हैं और देर शाम तक आधिकारिक बयान आने की संभावना है।


