छत्तीसगढ़

बिलासपुर ट्रेन हादसा: ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने केस स्टडी रिपोर्ट पर उठाए सवाल, कहा – बिना फैक्ट फाइंडिंग जांच रिपोर्ट जारी करना गलत

बिलासपुर। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (AILRSA) ने हाल ही में बिलासपुर रेल मंडल में हुई ट्रेन दुर्घटना (Gatora Train Accident) से जुड़ी केस स्टडी रिपोर्ट पर गंभीर आपत्ति जताई है।संगठन ने बिलासपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता को पत्र लिखकर कहा है कि रिपोर्ट में सिग्नल नंबर और तकनीकी विवरणों की गलत जानकारी दी गई है।

संगठन ने रिपोर्ट को बताया “एकतरफा और अधूरी”

AILRSA ने अपने पत्र में कहा है कि बिना फैक्ट फाइंडिंग जांच (Fact Finding Inquiry) पूरी किए केस स्टडी रिपोर्ट जारी करना अनुचित और जल्दबाजी भरा कदम है। संगठन के अनुसार, रिपोर्ट में प्रस्तुत कई तथ्यों की तकनीकी सटीकता पर सवाल हैं। जब तक फैक्ट फाइंडिंग जांच पूरी नहीं होती, तब तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचना या किसी को दोषी ठहराना गलत है। इससे रनिंग स्टाफ की छवि धूमिल होती है।

संगठन ने आरोप लगाया कि रिपोर्ट में गलत सिग्नल नंबर दर्ज किए गए हैं, जिससे वास्तविक घटनाक्रम की गलत व्याख्या हो रही है।इसके अलावा, रिपोर्ट में ट्रेन कंट्रोल और इंटरलॉकिंग सिस्टम से जुड़ी तकनीकी जानकारी भी अधूरी बताई गई है।

SECR प्रशासन से पुनर्विचार की मांग

AILRSA ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) बिलासपुर प्रशासन से मांग की है कि इस रिपोर्ट पर पुनर्विचार किया जाए औरफैक्ट फाइंडिंग जांच पूरी होने के बाद ही अंतिम निष्कर्ष जारी किया जाए।संगठन ने यह भी कहा कि सुरक्षा मानकों की सही जांच और रनिंग स्टाफ की भूमिका का निष्पक्ष मूल्यांकन आवश्यक है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button