छत्तीसगढ़अपराध

बीजापुर में सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। पामेड़ थाना क्षेत्र के काउरगुट्टा इलाके में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया है।

बरामद सामग्री में गन पाउडर,BGL सेलकर्डेक्स वायर, तीर बम, इम्प्रूवार्डऔर अन्य नक्सली उपयोग की सामग्री बरामद की गई है।

बड़ी वारदात की साजिश नाकाम

सुरक्षा बलों का मानना है कि नक्सली इस सामग्री का इस्तेमाल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए करने वाले थे। समय रहते सामान बरामद होने से एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई है। सामग्री मिलने के बाद इलाके में सर्चिंग अभियान जारीबरामदगी के बाद सुरक्षाबलों ने आसपास के क्षेत्रों में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि नक्सली गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और किसी भी प्रकार की आतंकी वारदात को रोकने के लिए बल सतर्क हैं।

पिछले दिनों ऑर्डिनेंस फैक्ट्री हुई तबाह

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बीते दिनों सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की थी। जिला बल सुकमा और कोबरा 203वीं वाहिनी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नक्सलियों की एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया था। इस फैक्ट्री में नक्सली हथियार और विस्फोटक तैयार करने की मशीनों का उपयोग कर रहे थे।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button