ब्रेकिंग न्यूज: EOW–ACB का प्रदेशभर में बड़ा छापा, पटवारी से RI बने अधिकारियों के ठिकानों पर कार्रवाई जारी

रायपुर। प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान तेज करते हुए EOW–ACB की टीमों ने आज तड़के एक साथ छापामार कार्रवाई शुरू कर दी है। पटवारी से RI पदोन्नति परीक्षा में हुई बड़ी धांधली की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के 20 स्थानों पर एक साथ छापे पड़े हैं। जिन जिलों में कार्रवाई जारी है, उनमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर, गरियाबंद, महासमुंद समेत प्रमुख शहर शामिल हैं। यह छापेमारी उन अधिकारियों के घरों व कार्यालयों पर की जा रही है जो पटवारी से RI बनने वाली परीक्षा में संदिग्ध बताए जा रहे थे। परीक्षा प्रक्रिया में नियम विरुद्ध गतिविधियों व गड़बड़ियों की शिकायतें मिलने पर EOW–ACB ने यह बड़ी कार्रवाई शुरू की है।
छापों से कई जगहों पर हड़कंप मचा हुआ है। टीमों द्वारा दस्तावेज़, डिजिटल रिकॉर्ड और अन्य महत्वपूर्ण सामग्री जब्त किए जाने की जानकारी सामने आ रही है। कार्रवाई अभी भी जारी है।
गौरतलब है कि सत्ता पक्ष के ही विधायकों ने इस मामले को विधानसभा में उठाया था, जिसके बाद राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने विधानसभा में इस मामले की जांच EOW से कराने की घोषणा की थी।




