BREAKING NEWS: गणतंत्र दिवस से पहले नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई, सुकमा – बीजापुर सीमा पर नक्सलियों का डंप बरामद

जगदलपुर। गणतंत्र दिवस से पहले नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर करारा प्रहार किया है। सुकमा–बीजापुर सीमा पर स्थित पालागुड़ा के घने जंगलों में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) ने छापामार कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के दो बड़े डम्प का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने हथियार, गोलाबारूद और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
यह कार्रवाई केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की 150वीं बटालियन द्वारा अंजाम दी गई। ऑपरेशन को खुफिया सूचना के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया, जिसमें नक्सलियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। सुरक्षा बलों की सतर्कता और सटीक रणनीति के चलते नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे।
इस पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग कमांडेंट राकेश चंद्र शुक्ला द्वारा की गई। वहीं, मैदानी स्तर पर कंपनी कमांडर रौशन कुमार झा और अजय कुमार के नेतृत्व में जवानों ने साहस और मुस्तैदी के साथ ऑपरेशन को सफल बनाया। सुरक्षा बलों ने इलाके की सघन सर्चिंग कर नक्सलियों के डम्प को नष्ट किया।
सूत्रों के मुताबिक, बरामद विस्फोटक सामग्री से अंदेशा है कि नक्सली गणतंत्र दिवस के आसपास किसी बड़ी हिंसक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। समय रहते कार्रवाई कर सुरक्षा बलों ने इस साजिश को विफल कर दिया। इस ऑपरेशन को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन और गश्त तेज कर दी गई है, ताकि नक्सलियों की किसी भी गतिविधि पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।



