छत्तीसगढ़अपराध

Breaking News: रामा वर्ल्ड में युवक की संदिग्ध मौत, क्षत-विक्षत हालत में मिला शव

रायपुर। राजधानी रायपुर के रामा वर्ल्ड क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान शुभम राणा, निवासी देवघर (बिहार) के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, शुभम राणा स्वर्णभूमि इलाके में निर्माणाधीन मकान में कारपेंटर का काम करता था और वहीं अन्य मजदूरों के साथ रह रहा था। बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 11 बजे वह अपने कमरे से अचानक गायब हो गया था। सुबह जब उसके साथी उठे तो उन्होंने उसकी क्षत-विक्षत लाश देखी, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

शव की हालत देखकर मामला पूरी तरह संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन रायपुर पहुंचे और उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि शुभम के साथ किसी अनहोनी की गई है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

मामले की सूचना पर विधानसभा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आसपास के लोगों और साथ काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ कर रही है। साथ ही घटनास्थल से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button