छत्तीसगढ़

CG Advocate General Resignation: छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल को सौंपा त्यागपत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता (Advocate General) प्रफुल्ल एन. भारत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र महामहिम राज्यपाल को सौंप दिया है। वर्ष 2024 में पदभार संभालने वाले प्रफुल्ल भारत ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्रिपरिषद और नौकरशाहों की टीम का आभार व्यक्त किया है। हालांकि, उनका इस्तीफा राज्यपाल द्वारा स्वीकार किया गया है या नहीं, इस बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

12 जनवरी 2024 को हुई थी नियुक्ति

प्रफुल्ल एन. भारत को 12 जनवरी 2024 को छत्तीसगढ़ का महाधिवक्ता नियुक्त किया गया था। राज्य के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में उन्होंने उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में सरकार का पक्ष रखा।

महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत ने त्यागपत्र में लिखा

महाधिवक्ता पद से अपना त्यागपत्र दे रहा हूं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल से मिले सहयोग के लिए आभार। कल्याणकारी राज्य हितों की रक्षा के कठिन कार्य में सहयोग देने के लिए नौकरशाहों की टीम का भी धन्यवाद। उन्होंने आगे लिखा—”महाधिवक्ता कार्यालय के सहयोगियों और बार के सदस्यों से मुझे पूरा सहयोग मिला। मैं महामहिम राज्यपाल का अत्यंत आभारी हूं कि आपने मुझे राज्य के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में सेवा करने का अवसर दिया।

राज्यपाल की स्वीकृति पर सस्पेंस

इस्तीफे की खबर के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार किया है या नहीं। राजभवन की ओर से इस संबंध में किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button