CGPSC की राज्य सेवा परीक्षा-2024: आबकारी उप निरीक्षक नियुक्ति आदेश निरस्त, तकनीकी कारणों से चयन सूची पर रोक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आबकारी उप निरीक्षक (Excise Sub Inspector) के पद पर जारी नियुक्ति आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित अयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2024 के तहत कराई गई थी, जिसकी चयन सूची हाल ही में जारी की गई थी।
तकनीकी कारणों से लिया गया निर्णय
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चयन प्रक्रिया से जुड़े कुछ तकनीकी कारणों के सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है। इन कारणों की जांच और आवश्यक सुधार के मद्देनज़र, नियुक्ति आदेश को फिलहाल प्रभावहीन कर दिया गया है।
आबकारी कमिश्नर ने जारी किया लिखित आदेश
इस संबंध में आबकारी आयुक्त कार्यालय द्वारा लिखित आदेश जारी किया गया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि पूर्व में जारी नियुक्ति आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त माने जाएंगे। आदेश में यह भी उल्लेख है कि आगे की कार्रवाई तकनीकी पहलुओं के निराकरण के बाद की जाएगी।
अभ्यर्थियों में असमंजस: नियुक्ति आदेश निरस्त होने से चयनित अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कई उम्मीदवारों का कहना है कि वे आगे की प्रक्रिया और संभावित संशोधित सूची को लेकर आधिकारिक सूचना का इंतज़ार कर रहे हैं।
आगे क्या?
सूत्रों के मुताबिक, तकनीकी बिंदुओं के समाधान के बाद संशोधित निर्देश/अद्यतन सूचना जारी की जा सकती है। विभागीय स्तर पर समीक्षा के पश्चात ही अगला निर्णय लिया जाएगा।


