
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन करेंगे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व
रायपुर- छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन जर्मनी और स्विट्जरलैंड के 10 दिवसीय प्रवास पर रवाना हो चुके हैं। इस दौरान वे जर्मनी के कोलोन शहर में आयोजित होने जा रहे ANUGA 2025 में शामिल होकर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह आयोजन खाद्य प्रसंस्करण, पैकेजिंग, कैटरिंग, रिटेल तकनीक और ऑर्गेनिक फूड प्रोसेसिंग से जुड़ा दुनिया का सबसे बड़ा मंच माना जाता है।
इस वर्ष का ANUGA 2025 कई मायनों में खास है। आयोजन में दुनिया भर के 118 देशों के करीब 7,900 प्रतिभागी अपनी भागीदारी दर्ज कराएंगे। इसके अलावा 200 से अधिक देशों के लगभग 1.5 लाख से ज्यादा आगंतुक प्रदर्शनी का हिस्सा बनेंगे। इस बार दक्षिण कोरिया पार्टनर कंट्री है और आयोजन की थीम “सस्टेनेबल ग्रोथ एवं इनोवेशन” तय की गई है। यह मंच न केवल खाद्य उद्योग की नवीनतम तकनीकों और प्रगति को प्रदर्शित करेगा, बल्कि निवेश और औद्योगिक सहयोग के लिए भी अवसर प्रदान करेगा।
छत्तीसगढ़ शासन की नई औद्योगिक विकास नीति 2024-2030 के अनुरूप राज्य में निवेश को आकर्षित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस नीति में खाद्य प्रसंस्करण, कृषि आधारित उद्योग, पैकेजिंग, स्टार्टअप्स और MSME सेक्टर को प्राथमिकता दी गई है। जर्मनी जैसे वैश्विक मंच पर छत्तीसगढ़ की उपस्थिति से राज्य की संभावनाओं को अंतरराष्ट्रीय निवेशकों तक पहुँचाने का बड़ा अवसर मिलेगा।
मंत्री लखन लाल देवांगन इस आयोजन में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय कंपनियों और निवेशकों से मुलाकात करेंगे। साथ ही, वे छत्तीसगढ़ के उद्योगों, संसाधनों और अनुकूल निवेश माहौल की जानकारी साझा करेंगे। राज्य सरकार की मंशा है कि इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में सक्रिय भागीदारी से प्रदेश में निवेश को बढ़ावा मिले और रोजगार के नए अवसर सृजित हों।
गौरतलब है कि ANUGA 2025 सिर्फ प्रदर्शनी नहीं, बल्कि यह ग्लोबल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म भी है। इसमें भागीदारी से छत्तीसगढ़ को खाद्य प्रसंस्करण और कृषि आधारित उद्योगों के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा। मंत्री श्री देवांगन शुक्रवार की देर रात नई दिल्ली से जर्मनी के लिए रवाना हुए।




