छत्तीसगढ़देश

जीएसटी सुधार आमजन और व्यापार जगत के लिए लाभकारी: चौधरी

रायपुर -छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा है कि जीएसटी में प्रस्तावित सुधार आम नागरिकों को सहूलियत देंगे, व्यापार जगत को नई गति प्रदान करेंगे और देश की अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये सुधार केवल कर संरचना का सरलीकरण नहीं, बल्कि इज ऑफ डूइंग बिज़नेस को मजबूत करने और वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने का माध्यम हैं।

नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में श्री चौधरी ने सक्रिय भागीदारी की। बैठक में जीएसटी प्रणाली को और अधिक सरल, पारदर्शी और प्रभावी बनाने से जुड़े अनेक विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से जीएसटी में व्यापक सुधारों का आह्वान किया था। आज की बैठक उस संकल्प को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक और ठोस कदम साबित हुई।बैठक में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री, राजस्व विभाग के सचिव, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अध्यक्ष व सदस्य तथा वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button