CGPSC राज्य सेवा परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी – 17 विभागों में 238 पदों पर भर्ती, 1 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार 17 विभागों में कुल 238 पदों पर भर्ती की जाएगी। आयोग ने आवेदन प्रक्रिया की पूरी समय-सारणी भी घोषित कर दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे।
परीक्षा का प्रारंभिक चरण (Prelims) 22 फरवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा। इसके बाद योग्य अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की प्रक्रिया होगी।
पदों का विवरण
| डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector) – 14 पद |
| डीएसपी (Deputy Superintendent of Police) – 28 पद |
| सबसे अधिक – नायब तहसीलदार (Nayab Tehsildar) – 51 पद |
अन्य पद राज्य कर अधिकारी, जिला पंजीयक, सहायक संचालक, समेत विभिन्न विभागों में शामिल हैं।
परीक्षा प्रारूप पहले की तरह प्रारंभिक परीक्षा → मुख्य परीक्षा → इंटरव्यू प्रक्रिया के आधार पर होगा। आवेदन केवल CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा किए जा सकेंगे।
उम्मीदवारों को पात्रता, आयु सीमा, आरक्षण, परीक्षा शुल्क और पाठ्यक्रम (सिलेबस) का विस्तृत विवरण नोटिफिकेशन में उपलब्ध कराया गया है।
आयोग ने अभ्यर्थियों से अंतिम तिथि से पहले आवेदन पूर्ण करने की अपील की है ताकि तकनीकी समस्याओं से बचा जा सके।




