छत्तीसगढ़

GST 2.0 से कोयले पर कंपनसेशन सेस खत्म- छत्तीसगढ़ को सीधा फायदा:ओपी चौधरी

रायपुर – प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा है कि GST 2.0 में अब कोयले पर कंपनसेशन सेस खत्म कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में लिया गया लोन इसी सेस से चुकाया जा रहा था, लेकिन अब यह सेस जीएसटी में मर्ज हो चुका है। उन्होंने कहा कि कोयला खनन रॉयल्टी से छत्तीसगढ़ को सीधा लाभ मिलेगा। कोयला कंजंप्शन से होने वाली आय में 50% हिस्सा छत्तीसगढ़ को और 50% केंद्र को मिलेगा। राज्य की आमदनी पर सीधा असर पड़ेगा और आर्थिक बोझ कम होगा। चौधरी ने कहा कि यह कदम छत्तीसगढ़ के लिए राहत लेकर आया है और राज्य की वित्तीय स्थिति को मजबूती देगा।

ऑर्गनाइज टैक्स चोरी मामलों में सरकार सख्त

गुटखा कारोबारी के खिलाफ GST चोरी मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि “ऑर्गनाइज टैक्स चोरी मामलों में हमारी सरकार सख्त है। छोटे-मोटे मामलों में हमारा रवैया सहयोगात्मक रहता है, लेकिन अगर अधिकारी-कर्मचारी भी गड़बड़ी करते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

GST रिफॉर्म पर विपक्ष के सवालों का वित्त मंत्री ने दिया जवाब

जीएसटी रिफॉर्म को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। इस पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि “जीएसटी सुधार से देश को फायदा हुआ है और बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। विपक्षी दल जीएसटी काउंसिल में दरें कम करने का विरोध करते हैं और फिर बाहर आकर लोगों को बरगलाते हैं कि दाम कम क्यों नहीं हुए। राज्यों के रेवेन्यू घटने पर वही हायतौबा मचाते हैं।”

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button