जन्मदिन के दिन बड़ा हादसा, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

मनेंद्रगढ़/चिरमिरी। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के जन्मदिन के दिन एक बड़ी घटना सामने आई। अपने विधानसभा क्षेत्र मनेंद्रगढ़ दौरे पर निकले मंत्री की गाड़ी चिरमिरी में छठ घाट के पास मंगलम होटल के समीप एक ट्रक से टकरा गई। हादसा गंभीर हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि इसमें किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई और मंत्री जायसवाल पूरी तरह सुरक्षित हैं।
सूत्रों के अनुसार, वाहन को मोड़ते समय अचानक यह टक्कर हो गई। मंत्री अपने जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चिरमिरी जा रहे थे।
समर्थकों में हड़कंप, सुरक्षा पर उठे सवाल
जन्मदिन जैसे खास मौके पर हुए इस हादसे ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मंत्री के काफिले में मौजूद सुरक्षा कर्मियों और पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि राहत की बात यह रही कि मंत्री बाल-बाल बच गए और हादसे के बाद उन्होंने अपना दौरा जारी रखा।
समर्थकों ने ली राहत की सांस: हादसे की खबर फैलते ही मंत्री के समर्थकों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जैसे ही मंत्री के सुरक्षित होने की पुष्टि हुई, लोगों ने राहत की सांस ली और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।




