छत्तीसगढ़
बलरामपुर में बांध टूटने से मौतें, मंत्री रामविचार नेताम ने रद्द किए सभी कार्यक्रम, घटनास्थल के लिए रवाना

रायपुर/बलरामपुर – कोरबा दौरे पर पहुंचे मंत्री रामविचार नेताम ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर तत्काल बलरामपुर जिले के लिए प्रस्थान किया है। बलरामपुर जिले के तातापानी से लगे लुत्तीसढ़सा गांव में मंगलवार रात करीब 11 बजे पुराना बांध टूट गया था। हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। प्रशासन ने देर रात रेस्क्यू अभियान चलाकर शवों को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री नेताम ने कोरबा से सीधे बलरामपुर जाने का फैसला लिया। वे मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाएंगे और प्रशासनिक अफसरों को राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देंगे। मंत्री नेताम को आज शाम सीएम के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होना था। इस हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है






